फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 3 -- कायमगंज । कायमगंज सीएचसी पर बुधवार दोपहर सांसद मुकेश राजपूत निरीक्षण करने पहुंच गए। सबसे पहले वह इमरजेंसी बार्ड मे पहुंचे और वहां भर्ती मरीजो के हाल चाल लिए । पूछा कि फल मिलते है जिस पर मरीज चुप रहे कुछ नहीं बोले। मरीजो के बेड पर किसी पर चादर किसी पर नहीं पाई गई । िजस बेड पर चादर है वह भी बहुत गंदी थी। अस्पताल के वाथरूम देखा तो बदबू आ रही थी। अस्पताल के अंदर खुले आयुष्मान मेडिकल पर उन्होंने दबाईया चेक की और कहा कि डॉक्टर अंदर की ही दवाईया लिखें बाहर की नहीं। उसके बाद उन्होंने सीएचसी दवा स्टोर को चेक किया जहाँ उन्हें कई दबाईया एक्सपायरी मिली और कुछ दबाईया ऐसी मिली जो एक या दो महीनों मे एक्सपायरी होने वाली थी । जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा इन दबाईयों का खाना अलग होना चाहिए। उन्होंने सीएमओ से बात की और का...