बागपत, मई 7 -- गर्मी का असर सेहत पर पड़ रहा है। गर्मी के चलते जिला अस्पताल में पेट दर्द, उल्टी व दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं। मौसम विशेषज्ञों ने आगामी दिनों में तापमान बढ़ने की आशंका व्यक्त की। चिकित्सकों ने भी मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. श्रवण कुमार ने बताया कि कभी तेज धूप तो कभी आसमान में छाए बादलों के बीच गर्म हवाएं लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। इससे जिला अस्पताल में प्रतिदिन डिहाइड्रेशन से लेकर उल्टी, सिरदर्द, तेज बुखार, पेट दर्द, डायरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती रही है। गर्मी के कारण शरीर में इलेक्ट्रोलाइट के असंतुलित होने पर दस्त और रक्तचाप के कम होने की समस्या भी मरीजों में देखने को मिल रही है। ऐसे में सभी मरीजों को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। साथ ही एसी से तुरंत ...