रामपुर, नवम्बर 17 -- जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ है। सुबह आठ बजे से ही पर्चा काउंटर पर लोगों ने पर्चे बनवाने शुरू कर दिए थे। चिकित्सक कक्ष से लेकर एक्सरे सेंटर, पैथलैब और सीटी स्कैन कराने को मरीज पहुंचे हैं। मरीजों का कहना है कि अस्पताल में चिकित्सक समय पर नहीं बैठते हैं। इस वजह से उनको समय पर उपचार मिलने में परेशानी होती है। इस संबंध में सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना का कहना है कि लगातार चिकित्सकों को यह निर्देश दिए जा रहे कि निर्धारित समय पर बैठकर मरीजों को देखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...