पीलीभीत, जुलाई 9 -- पूरनपुर। शहर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान एक नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसके बाद चिकित्सक वहां से निकल गए। जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह चिकित्सक पर कार्रवाई के लिए अड़े रहे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शिकायत मिलने पर जांच और कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं परिजनों ने मामले को लेकर डीएम और सीएमओ को फोन पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मामले की कोतवाली में तहरीर देने की बात कही गई है। घुंघचाई के सिकरहना निवासी सूरजपाल ने प्रसव पीडा होने पर पत्नी को शहर के एक निजी अस्पताल में रविवार को भर्ती कराया था। वहां पर बडे आपरेशन से पुत्री का जन्म हुआ था। सोमवार को नवजात में कुछ दिक्कत होने पर उसे बच्चों के च...