रांची, मई 12 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के बगल में निर्माणाधीन अस्पताल भवन में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं। सोमवार को कई ग्रामीण कार्य स्थल पर पहुंचे और आरोप लगाया कि संवेदक द्वारा पुराने भवन के मलबे को नए भवन की पीलींथ लेवल में भर दिया गया है। मलबा छिपाने के लिए उसके ऊपर केवल मिट्टी डाल दी गई है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कार्यस्थल पर योजना की जानकारी देने वाला सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों ने जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...