अल्मोड़ा, जुलाई 17 -- रानीखेत। लगभग एक साल पहले भूस्खलन के कारण खतरे की जद में आए उपजिला चिकित्सालय में अभी तक सुरक्षा दीवार नहीं बन सकी है। इस बीच फिर से बरसात शुरू हो गई है। जिससे खतरा बना हुआ है। बारिश से हुए भूस्खलन के कारण पिछले साल सितंबर माह में उप जिला चिकित्सालय खतरे की जद में आ गया। अस्पताल के पास पेड़ गिर गए थे और भू धंसाव के कारण अस्पताल को खाली कर बंद करना पड़ा। तब वहां 21 रोगी भर्ती थे, उन्हें तीमारदार निजी अस्पताल ले गए। उपजिला चिकित्सालय के पास देवदार और बांज के दो पेड़ गिर गए और अस्पताल के पीछे जबर्दस्त भूस्खलन हो गया। इससे अस्पताल भवन को खतरा पैदा हो गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों वहां अस्पताल भवन की सुरक्षा के लिए सकारात्मक उपाय करने की सलाह दी। आपदा मद से सुरक्षा दीवार नहीं बन पाई, इसके बाद जिला योजना में मामला शामिल किया...