बगहा, जून 14 -- नरकटियागंज। अनुमंडलीय अस्पताल,नरकटियागंज के कायाकल्प की उम्मीद जगी है। मामले में सीएस डॉ विजय कुमार ने नए अस्पताल भवन का निर्माण कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव को पत्र लिखा है। इसमें नरकटियागंज में अनुमंडलीय अस्पताल के वर्तमान भवन की जगह नया भवन बनाने एवं पुराने भवन की मरम्मती कराकर उसका सौंदर्यकरण करने की जरूरत बताई है। गौरतलब हो कि अनुमंडलीय अस्पताल भवन के जीर्णोद्धार को लेकर विधायक रश्मि वर्मा एवं प्रभारी उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने भी सीएस समेत सरकार को भी पत्र लिखा था। अनुमंडलीय अस्पताल के प्रबंधक विपिन राज ने बताया कि अस्पताल भवन के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए अस्पताल प्रबंधन की तरफ से भी विभाग को पत्र लिखा गया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...