सुपौल, अप्रैल 29 -- नर्मिली, निज प्रतिनिधि। अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत के बाद सोमवार को आक्रोशित लोगों ने नर्मिली-भुतहा-कुनौली मुख्य मार्ग को एक घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अस्पताल प्रबंधन पर अनियमितता और लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। सूचना मिलते ही सीओ विजय प्रताप सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा कर जाम हटाया। प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल में सर्जरी की समुचित व्यवस्था, अल्ट्रासाउंड सुविधा की तत्काल बहाली, इमरजेंसी विभाग में कुशल स्टाफ की तैनाती, प्रसव कक्ष में एएनएम-जीएनएम के नियमसंगत पदस्थापन सहित कई मांगें रखीं। साथ ही पूर्व उपाधीक्षक डॉ. मनोज दिवाकर की पुनः प्रतिनियुक्ति की भी मांग की। लोगों ने कहा कि अस्पताल में अवैध वसूली क...