मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- मुरादाबाद। कथित तौर पर झोलाछाप की तरफ से संचालित जिस अस्पताल पर पूर्व में लगाई गई सील को तोड़कर इसका संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया था उस मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच पूरी करने के बाद पुलिस में एफआईआर कराई गई है। यह मामला पाकबड़ा इलाके में संचालित हो रहे आयुष्मान अस्पताल का है। अवैध तौर पर झोलाछाप की तरफ से संचालित किए जा रहे आयुष्मान अस्पताल पर काफी समय पहले जांच होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील लगा दी गई थी, लेकिन आरोप है कि कुछ अरसे पहले सील तोड़कर अस्पताल का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया। इस आशय की शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सक पंजीयन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ.संजीव बेलवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम पिछले दिनों अस्पताल पर पहुंची और दोबारा सील लगा दी गई। झोलाछाप द्वारा ...