सहरसा, दिसम्बर 17 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर के सर्कुलेटिंग एरिया में मंगलवार को अनुमंडल प्रशासन एवं नगर परिषद की संयुक्त प्रशासनिक टीम ने व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ आलोक राय स्वयं मौके पर पहुंचे और अस्पताल परिसर में लगाए जाने वाले हाईमास्ट पावर लाइट के प्रस्तावित स्थलों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने कहा कि अस्पताल परिसर में पर्याप्त रोशनी जनहित में अत्यंत आवश्यक है, ताकि मरीजों, परिजनों एवं कर्मियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अस्पताल के सर्कुलेटिंग एरिया में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सिमरी बख्तियारपुर अंचलाधिकारी को मोबाइल पर ही सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को शीघ्र नोटिस निर्गत कर अस्पताल प...