काशीपुर, जुलाई 10 -- काशीपुर। गुरुवार को कुंडेश्वरी क्षेत्र के ढकिया नंबर दो निवासी एक पक्ष अपने खेत पर धान की रोपाई के लिए जमीन तैयार कर रहा था। इस दौरान पड़ोसी काश्तकार भी पहुंच गए। मेड़ लगाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई। बात बढ़ने पर देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इस बीच धारदार हथियार लगने से एक पक्ष का एक युवक घायल हो गया। परिजनों ने उसे एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसका इलाज किया। इस बीच उनके परिचित भी अस्पताल पहुंच गए। कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के चार-पांच युवक अस्पताल पहुंचकर उनके साथ बहस करने लगे। यहां भी दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। लोगों के बीच-बचाव करने पर मामला शांत हो सका। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास कर रही है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नही...