अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत संचालित ई-संजीवनी योजना नित नए आयाम गढ़ रही है। टेलीकंसल्टेशन हब में तैनात डॉक्टर ऑनलाइन माध्यम से हर माह हजारों मरीजों को परामर्श दे रहे हैं। सितंबर में तो रिकॉर्ड बना दिया। सर्वाधिक 2811 ओपीडी कर डॉ. अंकुर चौहान टॉप परफॉर्मर बन गए। जिला स्तर पर संचालित ई-संजीवनी हब में छह डॉक्टर तैनात हैं, जिन्होंने सितंबर में डिजिटल ओपीडी के माध्यम से बड़ी संख्या में मरीजों का उपचार किया। रिपोर्ट के अनुसार, दीनदयाल अस्पताल में नियुक्त डॉ. अंकुर चौहान ने सबसे अधिक 2811 मरीजों को परामर्श दिया, जो औसतन 112.44 मरीज प्रति दिन हैं। उनके बाद डॉ. एमडी महबूब आलम ने 2502 मरीजों को उपचार प्रदान किया, जबकि डॉ. विकास वार्ष्णेय ने 1776 मरीजों की ऑनलाइन जांच की। इसी क्रम में मलखान सिंह जिला अस्पता...