नैनीताल, फरवरी 12 -- भवाली। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सड़क में गड्ढे होने से दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। इससे लोगों में नाराजगी है। बुधवार को उपचार के लिए अस्पताल जा रहा मरीज अशोक कुमार सीएचसी की सड़क पर बाइक से गिर गया। हादसे में उसके पैर में चोट लग गई। परिजनों का कहना है कि सड़क में गड्ढे होने के कारण हादसा हुआ है। कई मरीज रामगढ़ रोड पर बाइक खड़ी कर पैदल ही अस्पताल जाने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने जल्द सड़क ठीक करने की मांग की है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि कई बार सड़क के गड्ढों के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा गया है। अधिकारियों से सिर्फ सड़क ठीक करने का आश्वासन मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...