गोरखपुर, जुलाई 31 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज नगर पंचायत के प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट के मालिक सुनील सिंह की कार को अस्पताल ले जाने के लिए युवक ने मांगा और अब फरार हो गया। गैस हॉकर युवक ने मां के बीमार होने की बात कहकर मदद मांगी थी। अब कार नहीं मिलने पर पीड़ित सुनील ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुनील सिंह ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 जुलाई को जंगल कौड़िया निवासी युवक उनके पास आया और कहा कि मां की तबीयत बहुत खराब है, अपनी कार दें, अस्पताल लेकर जाना है। मैंने मजबूरी देखते हुए कार दें दी, जब दो दिन बीत गया तो मैं उसके घर गया तो नहीं मिला। कार ले जाने वाले आरोपी का मोबाइल नंबर भी बंद बता रहा है। कुछ लोगों से पता चला है कि नेपाल कैसिनों में कार को गिरवी रख दिया है। पीपीगंज थानाध्यक्ष प्रभु दयाल स...