धनबाद, दिसम्बर 29 -- धनबाद। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से बच्चा चोरी के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भास्कर सुमन ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। जिस राज्य में खुद को आदिवासियों का हितैषी और आदिवासी समाज का कथित चिंतक बताने वाली झामुमो की सरकार है, उसी राज्य में आदिवासी परिवार के बच्चे तक सुरक्षित नहीं हैं। यह सिर्फ एक चोरी की घटना नहीं है, बल्कि यह सरकार की उदासीनता, प्रशासनिक लापरवाही और स्वास्थ्य व्यवस्था की विफलता का जीता-जागता उदाहरण है। घटना की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...