प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 20 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के सामने बिजली के तीन क्षतिग्रस्त पोल के सहारे ठेकेदार ने बिजली का तार खींच दिया। इससे अस्पताल आने वालों में दुर्घटना की आशंका रहती है। साथ ही आसपास वाले दुकानदार भी दहशत में हैं। पूर्व बीडीसी बलराम मौर्य, अवनीश यादव, अजीत बारी, दिनेश यादव, पूर्व प्रधान अशोक यादव, राजेंद्र प्रसाद का आरोप है कि सीएचसी गेट के सामने लगाए गए विद्युत पोल जर्जर होकर टूट गए थे। इन्हें हटाया जाना था लेकिन जब केवल बदली गई तो ठेकेदार ने टूटे विद्युत पोल में ही फिर से केवल लगा दी। इससे जर्जर पोल गेट के सामने लटक गए हैं। ठेकेदार की इस मनमानी से यहां के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता विद्युत का ध्यान आकृष्ट कराते हुए टूटे विद्युत पोल को बदलवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...