प्रयागराज, मार्च 8 -- प्रयागराज, संवाददाता। काल्विन अस्पताल में रेबीज का इंजेक्शन लगवाने गए एक चीफ फार्मासिस्ट की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ शाहगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिद्धार्थनगर गोल्हौरा सोनफेरवा निवासी प्रेम नारायण त्रिपाठी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय प्रयागराज में चीफ फार्मासिस्ट हैं। वह बाइक से काल्विन अस्पताल रेबीज का इंजेक्शन लगवाने गए थे। लौटे तो गेट नंबर एक के पास से बाइक गायब थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...