लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, संवाददाता। लोकबंधु अस्पताल दवा लेने गई एक युवती लापता हो गई। पिता ने बाराबंकी के एक युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए कृष्णानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कृष्णानगर निवासी पीड़िता के पिता के मुताबिक 30 जुलाई को वह 23 वर्षीय बेटी को लोकबंधु अस्पताल लेकर दवा दिलाने ले गए थे। बेटी को अस्पताल में छोड़कर वह अपनी ड्यूटी पर चले गए। इसके बाद बेटी घर नहीं पहुंची। पिता का आरोप है कि बाराबंकी के बीरमपुर निवासी सौरभ तिवारी को फोन कर परेशान करता था। फोन करने के विरोध पर अपहरण की धमकी देता था। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर युवती व आरोपी सौरभ की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...