नोएडा, दिसम्बर 13 -- ग्रेटर नोएडा। दनकौर कस्बे से 11 दिसंबर की सुबह ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में दवा लेने गई महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला अपने साथ तीन छोटे बच्चों को लेकर गई थी। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी जब महिला और बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला तो पीड़ित पति ने शनिवार शाम कोतवाली में मामले की शिकायत की। कोतवाली पुलिस का कहना है कि महिला और उसके बच्चों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...