रुडकी, अगस्त 27 -- सिविल अस्पताल रुड़की को एक निजी कंपनी ने ई-रिक्शा एंबुलेंस दी है। इससे मरीजों को लाने ले जाने में काफी सुविधा होगी। सिविल अस्पताल रुड़की में बुधवार को एएम मोटर्स की ओर से ई-रिक्शा एंबुलेंस दी गई है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि ई-रिक्शा एंबुलेंस का इस्तेमाल इमरजेंसी से मरीज को वार्ड में लाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा दिव्यांग व वृद्ध रोगियों को इस एंबुलेंस का लाभ मिलेगा। इस मौके पर डॉ आनंद श्रीवास्तव, डॉ रजत सैनी, डॉ राजकुमार, एसपी बडोला, मनोज नवानी, तेजबीरी ए एम मोटर्स के मशरूर अली, एसपी जैन व जावेद अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...