गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- मोदीनगर। बागपत मोदीनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार सांगवान ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की है। इस दौरान मोदीनगर में राज चौपला स्थित ईएसआईसी अस्पताल को ट्रॉमा सेंटर बनाने की मांग की। सांसद ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि अस्पताल राज्य सरकार द्वारा संचालित है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर रोजाना हादसे होते रहते हैं। समय पर इलाज न मिलने के घायलों की मौत हो जाती है। ट्रॉमा सेंटर बनने से घायलों को इलाज मिल सकेगा। केंद्रीय मंत्री ने इस पर जल्द विचार करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...