कटिहार, मई 28 -- कटिहार, एक संवाददाता सदर अस्पताल के सामने स्थित नाका नंबर एक के जमीन पर ही यातायात थाना का भवन का निर्माण कराया जायेगा। यह प्रस्ताव जिला मुख्यालय से राज्य मुख्यालय को भेजा गया है। हालांकि अभी इस प्रस्ताव की स्वीकृति राज्य सरकार स्तर से नहीं मिली है। स्वीकृति मिलने पर पुलिस भवन निर्माण विभाग के अभियंता द्वारा प्रयास तेज कर दिया जाएगा। सनद हो कि यातायात थाना का नया भवन का निर्माण के लिए बीएमपी के समीप का एक जमीन का चयन किया गया था। सरकारी स्तर पर इस जमीन पर यातायात भवन बनाने की प्रकिया शुरू भी किया गया था। मगर शहरी वातावरण से दूर रहने के कारण वर्तमान पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी उस प्रस्ताव के बदले जहां पर वर्तमान में यातायात थाना संचालित किया जा रहा है। उसी स्थान पर यातायात थाना का नया भवन बनाने का प्रस्ताव भेज दिया गया ह...