अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। निजी अस्पताल या अन्य मेडिकल सेंटर का पंजीकरण केवल भवन और उपकरण देखकर नहीं होगा, बल्कि वहां कार्यरत डॉक्टरों के दस्तावेजों का भी सख्ती से सत्यापन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम इगलास क्षेत्र में दो मेडिकल सेंटरों पर पाई गई गंभीर अनियमितताओं के बाद उठाया है। इन दोनों केंद्रों के पंजीकरण के लिए एक ही डॉक्टर के नाम से फर्जी कागजात लगाए गए थे। पंजीकरण से पहले संबंधित डॉक्टर के सभी अभिलेख, जैसे मेडिकल डिग्री, रजिस्ट्रेशन नंबर और अनुभव प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी। इस प्रक्रिया में मेडिकल काउंसिल की मदद ली जाएगी ताकि किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा पकड़ा जा सके। जनपद में 403 निजी अस्पताल और क्लीनिक पंजीकृत हैं। अभिलेखों के सत्यापन से मरीजों को योग्य चिकित्सक तो मिलेंगे ही, फर्जी डॉक्टरों पर भी नक...