प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल में पांच अक्तूबर, 2020 को कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया गया था। इसे पीएमएसएसवाई बिल्डिंग भी कहते हैं। करोड़ों की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 220 बेड हैं। इसमें 10 विभाग की ओपीडी संचालित होती है। गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाता है। तीन ऑपरेशन थियेटर हैं। पूरी तरह से वातानुकूलित बिल्डिंग में साफ-सफाई व बाहरी लोगों के अनावश्यक जाने-जाने को लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है। सावधानी के तहत पीएमएसएसवाई बिल्डिंग के मुख्य द्वार को छोड़कर सभी इमरजेंसी दरवाजों पर ताला भी लगा दिया गया है। यहां तक कि जहां पर लिखा है कि आग लगने पर बाहर निकलने का रास्ता... वहां दरवाजे पर भी ताले लटक रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...