प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज। मेदांता अस्पताल प्रयागराज में भी इकाई खोलने की तैयारी में है। अस्पताल प्रबंधन का दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को डॉ. आलोक पांडेय के नेतृत्व में प्रयागराज आया। नई दिल्ली से आए प्रतिनिधिमंडल ने यहां केपी कॉलेज के आसपास और नैनी में नगर निगम की ओर से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए प्रस्तावित जमीन देखी। दोनों जमीन देखने के बाद प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली लौट गया। अस्पताल प्रबंधन नई इकाई के निर्माण पर अंतिम निर्णय लेगा। नगर निगम ने मंगलवार को प्रयागराज में प्रस्तावित अस्पताल को लेकर स्टेक होलडर्स के साथ मीटिंग की थी। मीटिंग में इस अस्पताल के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...