देवरिया, अगस्त 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहवा मेडिकल कॉलेज में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। पुराने भवन की ओपीडी में दोपहर के समय छत का जर्जर हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। संयोग रहा कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने मलबे को हटा दिया। अस्पताल कर्मियों के अनुसार पुराना भवन काफी जर्जर स्थिति में है। इसमें सभी विभागों को नये ओपीडी भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। पुराने भवन में पीआईसीयू व स्टोर चल रहा है। इससे इक्का-दुक्का लोग ही जाते हैं। कुछ समय से प्लास्टर और छत के टुकड़े उखड़ कर गिरने लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...