रांची, जुलाई 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बोकारो स्टील सिटी के रहने वाले अमरजीत कुमार ने बूटी मोड़ स्थित प्रेमा अस्पताल के चिकित्सक डॉ चंदन बर्णवाल, डॉ ए तृप्ति प्रकाश और डॉ अभिजीत सिंह के विरूद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में तीनों पर इलाज में लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत होने का आरोप लगाया गया है। अमरजीत ने आवेदन में कहा कि 17 जुलाई को उनकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया। लेकिन, चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...