हरदोई, सितम्बर 14 -- हरदोई। सवायजपुर थानाक्षेत्र के गौर खेड़ा निवासी श्रवण ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार की परवरिश करता है। श्रवण का डेढ़ माह पहले चोट लगने से पैर टूट गया था। इसका प्लास्टर चढ़ावाया था। उसी प्लास्टर को कटवाने के लिए रविवार को अपने ई-रिक्शा से पिता श्रीकृष्ण के साथ जिला अस्पताल आया था। जिला अस्पताल के गेट के पास शल्य कक्ष के बाहर ई-रिक्शा खड़ा कर दिया। इसके बाद वह अंदर दिखाने के लिए चला गया। तभी चोर उसका ई-रिक्शा ले गए। इसके बाद उसने मेडिकल कॉलेज में स्थित चौकी पर पहुंचा। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...