गढ़वा, सितम्बर 27 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत वरीय एएनएम सुषमा गुप्ता के आकस्मिक निधन हो गया। उसपर लोगों ने गहरा दुख जताया। शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में चिकित्सक और सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। चिकित्सकों और सहकर्मियों ने कहा कि सुषमा गुप्ता ने अपने 30 वर्षों की सेवा से न केवल अस्पताल बल्कि समाज के हर तबके के लोगों के साथ मधुर संबंध स्थापित किए थे। उनका योगदान और व्यवहार हमेशा याद किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सुषमा 15 सितंबर की सुबह अपने आवास परिसर में बाथरूम से बाहर निकलते ही अचानक बेहोश होकर गिर गई थी। तत्काल उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया। जांच में ब्रेन हैमरेज की पुष्टि होने पर उनका ऑपरेशन किया गया लेकिन हालत लगातार बिगड़ती गई। अंततः...