सहरसा, दिसम्बर 5 -- सहरसा ।सदर अस्पताल सुधार संघर्ष समिति ने सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी और सिविल सर्जन से जांच करा कर कारवाई का अनुरोध किया है। समिति के संयोजक मंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मरीज और उनके परिजन आयरन युक्त पानी पीने को विवश हैं। पार्किंग व्यवस्था नहीं रहने के कारण वाहन चोरी होती है। मरीजों को 24 घंटे अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिले। आक्सीजन प्लांट बंद है।संक्रमण का खतरा बना रहता है।संयोजक ने मामले में सुधार करने की मांग अधिकारीयों से किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...