औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- सदर अस्पताल परिसर स्थित जी प्लस नाइन मॉडल भवन के शौचालयों से नल चोरी का मामला अब तक सुलझ नहीं सका है। भवन के उद्घाटन के बाद महीनों तक सुनसान रहने के दौरान सभी तल्ले के शौचालयों के बेसिन से नल गायब हो गए थे। हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रबंधन सक्रिय हुआ और 3 सितंबर को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपाधीक्षक ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, हालांकि बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई। नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि नशेड़ियों द्वारा एक-एक कर नल चुराए जाने की आशंका है और मामले की जांच जारी है। इस बीच नए भवन के प्रथम तल पर दंत विभाग, नेत्र विभाग, गैर-संचारी रोग क्लीनिक और एंटी रैबीज वैक्सीन केंद्र संचालित हो रहे हैं, जहां इलाज कराने आने...