रुडकी, दिसम्बर 5 -- रुड़की अस्पताल की डिस्पेंसरी की छत का प्लास्टर शुक्रवार को अचानक गिर गया। इस दौरान वहां दवा दे रहे स्वास्थ्य कर्मी बाल-बाल बच गए। कुछ दिन पहले भी डिस्पेंसरी की छत का प्लास्टर गिर गया था। सिविल अस्पताल की डिस्पेंसरी कक्ष का प्लास्टर जर्जर हालत में हो रहा है। शुक्रवार को अचानक ही छत के प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। जिस स्थान पर प्लास्टर गिरा। उससे एक-दो कदम की दूरी पर स्वास्थ्य कर्मी मरीजों को दवाएं दे रहे थे। जिससे स्वास्थ्य कर्मी बाल-बाल बच गए। इससे स्वास्थ्य कर्मी घबरा गए। प्लास्टर गिरने की आवाज से आसपास के कक्ष में मरीज देख रहे चिकित्सक भी वहां आ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...