गंगापार, अप्रैल 17 -- सीएचसी रामनगर परिसर की चारदीवारी वर्षों पूर्व से अनेक जगह टूटी हुई है। जिससे बाहरी और अनाधिकृत व्यक्तियों का हर समय अस्पताल कॉलोनी तथा अस्पताल परिसर में आना जाना लगा रहता है। जिससे अस्पताल परिसर और कालोनी में हमेशा चोरी का खतरा बना रहता है। इस बारे में सीएचसी रामनगर के अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि कई बार उच्चाधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अस्पताल की टूटी हुई चारदीवारी को दुरुस्त कराने की मांग की गयी। वर्षों बीत जाने के बावजूद भी अस्पताल की टूटी हुई चारदीवारी का जीर्णोद्धार नहीं हो पाया,जिसके कारण हमेशा अस्पताल में चोरी का खतरा बना रहता है। अस्पताल की टूटी हुई चारदीवारी से चोरी होने के भय से सहमे अस्पताल कॉलोनी में निवास करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कमला नेहरू,साबिर अली,असर्फी देवी तथा एएनएम रीता राय...