मोतिहारी, नवम्बर 13 -- मोतिहारी,नसं। सदर अस्पताल परिसर में लगी गंदगी और कचरा के ढेर को लेकर सदर अस्पताल के डीएस ने एनजीओ को नोटिस जारी किया है।दो दिन के अंदर साफ सफाई का निर्देश जारी किया है। बताते हैं कि सदर अस्पताल की सफाई का जिम्मा जीविका एनजीओ को दिया गया है।इसके बदले हर महीने लाखों रुपये सदर अस्पताल से भुगतान होता है। बावजूद सदर अस्पताल की स्थिति साफ सफाई में नारकीय बनी हुई है। जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है। इसको देखते हुए सदर अस्पताल प्रबंधक और डीएस ने संयुक्त रूप से नोटिस जारी किया है। बताते हैं कि इस चुनावी माहौल में सदर अस्पताल को अलर्ट मोड में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...