गोपालगंज, जुलाई 26 -- फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह कुशवाहा ने शनिवार को ग्रामीणों की शिकायत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में गंदगी, अव्यवस्था और चिकित्सकों की अनुपस्थिति देख उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने मौके से ही डीएम पवन कुमार सिन्हा और सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद को फोन कर शिकायत की।डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल गोपालगंज के एसीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने अस्पताल पहुंचकर जांच की। उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, उपस्थिति पंजी और ड्यूटी रोस्टर की गहन जांच की। इस दौरान डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. सुशील कुमार और डॉ. विभु कुमार ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। एसीएमओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। मौके पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ...