बस्ती, दिसम्बर 30 -- बस्ती। जिला अस्पताल की ओपीडी पर भी ठंड का असर दिखाई दिया। सामान्य दिनों में ओपीडी फुल हो जाया करती थी, वहीं ठंड में ओपीडी में 789 मरीज ही आए। इन मरीजों में सर्वाधिक बच्चे व मेडिसिन विभाग से संबंधित थे। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अखिलेश मद्धेशिया ने बताया कि उनके पास लगभग 100 मरीज आए। इनमें सबसे ज्यादा बीपी, शुगर, ठंड लगने से बीमार होने वाले, पेट दर्द, उल्टी वाले मरीज ज्यादा थे। इस समय सबसे ज्यादा ठंड से ग्रसित होकर मरीज आ रहे हैं। शुगर, बीपी आदि के गंभीर मरीजों के लिए इस ठंड से बहुत खतरा है। मरीजों को ठंड से बचाव की सलाह दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...