चम्पावत, दिसम्बर 24 -- लोहाघाट। उपजिला अस्पताल लोहाघाट में बीते दो सप्ताह से एक्सरे मशीन खराब चल रही है। इससे लोगों की परेशानी में इजाफा हो गया है। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से जल्द मशीन को ठीक करने की मांग की है। स्थानीय निवासी भुवन चौबे, महेश सिंह, राकेश सिंह, मोहन चन्द्र आदि ने जल्द मशीन ठीक करवाकर सुविधा देने की मांग उठाई। इधर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी ने बताया कि बीते दस दिन से एक्सरे मशीन में तकनीकी खराबी आई है। उन्होंने बताया कि शीघ्र मशीन ठीक कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...