सुपौल, दिसम्बर 29 -- राघोपुर। बीडीओ सत्येंद्र कुमार ने सोमवार को राघोपुर रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था की जांच की और कुछ कमियों को सुधारने के निर्देश दिए। बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता मरीजों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। ठंड को देखते हुए उन्होंने अस्पताल में अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, कर्मचारियों की उपस्थिति और मरीजों की सुविधाओं की जानकारी भी ली। इस कदम से उम्मीद है कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ और आरामदायक वातावरण मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...