प्रयागराज, मई 24 -- शंकरगढ़ के नारीबारी स्थित मां शारदा अस्पताल की मनमानी की शिकायत सीएमओ कार्यालय में की गई थी। सीएमओ के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (पंजीकरण) के नेतृत्व में टीम ने निरीक्षण किया। टीम को अस्पताल में मरीज भर्ती मिले। लेकिन, पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित नहीं थे। निरीक्षण में हास्पिटल के पंजीकरण पैनल में नहीं पाए गए। इस पर टीम की ओर से अस्पताल के ओटी, पैथोलाजी, ओपीडी चैम्बर को सील करने की कार्रवाई की गई। अस्पताल के पंजीकरण को भी निलंबित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...