बलिया, नवम्बर 10 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव वर्मन रविवार को निर्माणाधीन संयुक्त राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने अस्पताल भवन के निर्माण कार्य के प्रति उदासीनता व लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि बीत जाने के दो साल बाद भी संयुक्त राजकीय चिकित्सालय सोनबरसा का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से चिकित्सकों व क्षेत्रीय लोगों को भारी असुविधा हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी भवन का निर्माण कार्य पूरा करा देने का कई बार समय सीमा निर्धारित किए। लेकिन हरेक बार वह तिथि को आगे बढ़ाते रहे। भवन निर्माण कार्य में शिथिलता के कारण अभी भी कार्य आधा अधूरा पड़ा है। सीएमओ डॉ. वर्मन ने बताया कि एक महीना पहले निर्माण निगम के अवर अभियंता गोव...