रांची, दिसम्बर 9 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। बूटी मोड़ स्थित एक अस्पताल में काम करने वाली विद्यांचल गुड़िया ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। उसका शव किराए के एक मकान में फंदे से लटका मिला। मामले में सदर थाना में एक युवक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। गया निवासी नरेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा कि उनकी बहन किराए के मकान में कमरा लेकर रहती थी। सोमवार को पता चला कि उनकी बहन फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली है। मकान मालिक से बातचीत में पता चला कि एक काला जैकेट पहने युवक सोमवार को पहुंचा और मृतका के कमरे का दरवाजा खटखटाया। लेकिन, दरवाजा नहीं खुला। खिड़की से देखने पर पता चला कि विद्यांचल फंदे से झूल रही है। आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर लड़का घुसा और उसे अस्पताल ले गया, जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वह ...