रुडकी, नवम्बर 27 -- अस्पताल कर्मचारी के खाते से साइबर ठगों ने बुधवार को डेढ़ लाख रुपए से अधिक की रकम उड़ा दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर मामले में कार्रवाई की मांग की है। रामसहाय लोधी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया वह पिछले तीन वर्षों से मंगलौर स्थित एक अस्पताल में नर्सिंग सहायक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को एक के बाद एक सात ट्रांजेक्शन से 1.6 लाख रुपये साइबर ठगों ने उनके खाते से निकाल लिए। पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात ठगो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...