प्रयागराज, अप्रैल 27 -- प्रयागराज। नगर निगम के पशुधन विभाग की टीम ने शनिवार को सरकारी अस्पतालों में अभियान चलाकर 27 आवारा कुत्तों को पकड़ा। स्वरूप रानी, बेली, कॉल्विन और डफरिन अस्पतालों से पकड़े गए कुत्तों का बधियाकरण किया जाएगा। नगर निगम के पशुधन अधिकारी डॉ. विजय अमृतराज ने बताया कि अस्पतालों में आवारा कुत्तों के घूमने की शिकायत मिली थी। अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीज दहशत में थे। मरीजों की सुरक्षा के मद्देनजर अस्पतालों से कुत्तों की धरपकड़ की गई। पकड़े गए कुत्तों को कुछ दिन निगरानी में रखकर बधियाकरण किया जाएगा। डॉ. अमृतराज के अनुसार अस्पतालों में कुत्तों को पकड़ने के लिए आगे भी अभियान चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...