संतकबीरनगर, अगस्त 11 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्र आरोग्य मेला रविवार को जिले में 24 स्थनों पर आयोजित किया गया। नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान एक हजार 357 मरीजों का इलाज किया गया। मेले में चर्म रोगियों के तादाद में इजाफा हुआ है। सबसे अधिक मरीज फंगल इंफेक्शन के पाए गए हैं। मेले में 239 त्वचा रोगियों का इलाज किया गया। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का शहरी क्षेत्र में छह स्थानों पर आयोजन किया गया। इसके अलावा 18 स्थानों पर ग्रामीण क्षेत्र में मेला लगा। मेले में सबसे अधिक तादाद महिला मरीजों की रही। आरोग्य मेले में 536 महिलाओं का इलाज किया गया। पुरुष मरीज भी 514 रहे। इस मेले में 307 बच्चों का भी इलाज किया गया है। मेले में लीवर के 37, स्वांस रोग के 89, उदर रोग के 132, मधुमेह के 124, त्वचा के 239, टी...