गढ़वा, अगस्त 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पिछले एक सप्ताह से तेजी से मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लोग वायरल इंफेक्शन से पीड़ित होने लगे हैं। उमस और बारिश के बाद ठंडी हवा के कारण बुखार, सर्दी, जुकाम, खांसी, दस्त के मरीज बढ़ रहे हैं। गर्मी और बारिश के कारण बच्चे व बुजुर्ग कम रोग प्रतिरोधक क्षमता के लोग सबसे अधिक पीड़ित हैं। यह स्थिति जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों के अस्पतालों में भी है। पिछले 4-5 दिनों में सदर अस्पताल में सर्दी, बुखार व खांसी, दस्त के मरीजों में करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एक सप्ताह पूर्व जहां वायरल इंफेक्शन के 50 से 80 मरीज पहुंचे थे। वहीं बुधवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में कुल 448 मरीज पहुंचे। उनमें 200 से अधिक मरीज वायरल इंफेक्शन से पीड़ित थे। बदलते मौसम का सबसे अधिक प्रभाव कम प्रतिरोधक क्षमता होने के कारण वृद्...