गंगापार, मई 15 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। गर्मी के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। सीएचसी मेजा में सोमवार को 124, मंगलवार 134 और बुधवार को यही मरीजों की संख्या 232 पहुंच गई। बुधवार को मेजा सीएचसी इलाज कराने पहुंचे बंधवा गांव के अंकित ने बताया कि दो दिनों से बुखार से पीड़ित है। भइयां के मुंशी लाल, हुल्का गांव के मुकेश कुमार, मरहा के अजयकांत ओझा सहित 134 मरीज अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में मरीजों का परीक्षण कर रहे अधीक्षक डॉ. बबलू सोनकर ने बताया कि खान पान व जीवन शैली में बदलाव होने से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। अधीक्षक ने कहा कि लोगों को तेज धूप से बचने की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...