धनबाद, अक्टूबर 5 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद में लगातार हो रही बारिश का असर शहर के प्रमुख अस्पतालों पर भी दिखाई दे रहा है। सदर अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक मरीजों और उनके परिजनों के लिए आने-जाने में भारी परेशानी पैदा हो रही है। अस्पताल के अंदर फर्श पर पानी जमा होने के कारण आने-जाने में दिक्कत हो रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी सर्जरी वार्ड और फीमेल मेडिसिन वार्ड के रास्तों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं सदर अस्पताल के अंदर जांच घर की तरफ जानेवाले रास्ते पर पूरे दिन पानी जमा रहा। हालांकि कर्मी लगातार पानी निकालने की कोशिशों में जुटे हैं, लेकिन हर बार साफ करने के बाद दोबारा बारिश हो जा रही है और पानी जमा हो जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...