मुजफ्फरपुर, जनवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अस्पतालों में गर्भवतियों का नाश्ता भी गायब हो गया है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत महीने में तीन दिन होने वाली प्रसव पूर्व जांच के दौरान सभी सरकारी अस्पतालों में गर्भवतियों को जांच के बाद नाश्ता दिया जाना है। इसके लिए विभाग से प्रति गर्भवती 50 रुपये आवंटित किए जाते हैं। लेकिन, यह नाश्ता गर्भवतियों को नहीं मिल रहा है। मुशहरी सीएचसी में बुधवार को प्रसव पूर्व जांच के लिए आई गर्भवतियों को पांच रुपये के बिस्किट का पैकेट दिया गया। गर्भवतियों ने बताया कि अस्पताल की तरफ से यही मिला है। आशा कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि अस्पताल से गर्भवतियों को नाश्ता नहीं मिल रहा है। नाश्ते में गर्भवतियों को फल, मिठायी या जूस भी दिया जाना है। मुशहरी सीएचसी में प्रसव पूर्व जांच के बाद गर्भवतियों को द...