बिहारशरीफ, दिसम्बर 12 -- मौसम का असर : अस्पतालों में इलाज कराने वालों में एक-चौथाई हंफनी और जोड़ों के दर्द से पीड़ित ओपीडी में लग रही भीड़, 600 रोगियों का हुआ इलाज इनमें 158 सांस की बीमारी से परेशान 12 साल से कम व 60 साल से अधिक उम्र के लोग आ रहे चपेट में वायरल फ्लू, सर्दी खांसी, गला व छाती के संक्रमण से हो रहे परेशान ओपीडी में 266 तरह की तो इनडोर में 155 तरह की दवाएं उपलब्ध फोटो : सदर इनडोर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती रोगी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले में गत चार दिनों से ठंड लगातार बढ़ रही है। ऐसे में अस्पतालों में हंफनी व जोड़ों के दर्द के रोगियों में काफी इजाफा हुआ है। इलाज कराने वालों में एक चौथाई लोग सांस की बीमारी, ठंड व बुखार से पीड़ित आ रहे हैं। शुक्रवार को अकेले सदर अस्पताल के ओपीडी में लगभग 600 रोगियों का ...