बलिया, सितम्बर 27 -- सिकंदरपुर। नवानगर स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया गया। फार्मासिस्ट विवेक सिंह एवं उनके सहयोगियों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी तथा फार्मासिस्ट दिवस के महत्व को साझा किया। विवेक सिंह ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं, जो न केवल दवाओं का वितरण करते हैं, बल्कि रोगियों को सही दवा सेवन, उसके दुष्प्रभाव तथा स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के बारे में भी जागरूक करते हैं। कार्यक्रम में सामूहिक रूप से मरीजों के लिए बेहतर परामर्श व सेवा प्रदान करने का संकल्प लिया गया। बिल्थरारोड हिसं के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के परिसर में शुक्रवार को अधीक्षक डॉ आरके सिंह के नेतृत्व में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अधीक्षक डॉ स...